मोहब्बत हो गयी है - सोने का दिल लोहे के हाथ lyrics | सोने का दिल लोहे के हाथ - मोहब्बत हो गयी है lyrics

मोहब्बत हो गयी है is a hindi song from the १९७८ movie सोने का दिल लोहे के हाथ. मोहब्बत हो गयी है singer is आशा भोसले. मोहब्बत हो गयी है composer is उषा खन्ना and मोहब्बत हो गयी है lyricist or song writer is असद भोपाली. मोहब्बत हो गयी है music director is उषा खन्ना. मोहब्बत हो गयी है features अजय. मोहब्बत हो गयी है director is and the producer is . The audio of मोहब्बत हो गयी है song was released on नुल्ल् by सारेगामा. मोहब्बत हो गयी है YouTube video song can be watched above.



झूम कर आया
अचानक सरे महफ़िल कातिल
हा देखने वाले
पुकार उठे के कातिल कातिल
जल से जुल्फो के अब
बाख के कहा जायेगा
हो गया है मेरे
दीवानों में शामिल कातिल
मगर मिलते ही
नज़ारे बेवफा बेवदर्द कातिल
कभी कहता है दिल मुझे
कभी मई
कहती हू दिल से
मोहब्बत जी
मोहब्बत हो गयी है

मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है
हा मै क़ातिल
हु मुझे है इक़रार
ये भी सुनले
के तुझपे मरता हु
मुझको पहचाना
जिन निगाहों ने
उनको झुक कर
सलाम करता हू
हा गरूर ए हुस्न
का कातिल हु मै
प्यार कर ा प्यार कर
प्यार करने के
काबिल हु मै
तू मेरी महबूबा
मैं आशिक तेरा
तू है मेरी
जान तेरा दिल हु मै
इसीलिए तो जानेमन मोहब्बार
मोहब्बत जी मोहब्बत
मोहब्बत है मोहब्बत
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है
लैला मजनू की तरह
हीर रांझे की तरह
सोहनी महिवाल जैसी
शीरी फरहाद जैसी
मुझे तेरी
मुझे तेरी तुझे मेरी
जरुरत हो गयी है
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है
मोहब्बत हो गयी है

कातिल की मोहब्बत क्या
कातिल की इबादत क्या
कातिल की इबादत क्या
कातिल है इधर कातिल
कातिल है उधर कातिल
कातिल है इधर कातिल
कातिल है उधर कातिल
तुम तो रंग रूप के सदायी
खुद गरज़ हो बेवफा हरजाई हो
तुम झूठा प्यार जताते हो
भौरे की तरह मंडराते हो
तुम झूठा प्यार जताते हो
भौरे की तरह मंडराते हो
तुम नजर आते नहीं
फूलों के मुरझाने के बाद
फेरे लेते हो नजर
मतलब निकल जाने के बाद
इश्क क ओरुसवा हमें
बदनाम तुम करते हो तुम
अपनी ही इज़्ज़त को खुद
नीलम तुम करते हो तुम
हर जुल्म सितम हास् के
किया हमने गवारा
दिल तुमको दिया काम
नहीं अहसान तुम्हारा
जानते हो क्यों
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है

इश्क़ मोहब्बत के
साथ ताने है हज़ार
सुक्रिया ऑय मेरी
महबूबा मेरी जाने बहार
झूठे सच्चे को
परख फिर तू मुझे इलज़ाम दे
अपनी इस कातिल जवानी
को भी कोई नाम दे
ऑय मेरे ख्यालों की मल्लिका
हुस्न तेरा ग़ालिब की गजा लहै
सूरत है अजंता की मूरत
और जिस्म जवाब ताज महल है

जुल्फ सावन की घटाएं
है मगर कातिल है
इसकी रंगीन अदाए
है मगर कातिल है
रूप रंगीन सलोना
है मगर कातिल है
संग पिघला हुआ सोना
है मगर कातिल है
दे दिल दागे जिगर
सबको दिखसकता हु मै
सैकड़ो इलज़ाम तुझ पर
भी लगा सकता हु मै
मगर क्या करूँ
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है

धमकिया यु हुस्न
वालो ने दो हज़रत
चलो चुप रहो
मुँह न खुलवाओ हज़रात
तुम हो अहसान फरामोश
आगे मत बोलना खामोश
देखो हमसे नहीं उलझना
हमको भी काम न समझना
हम किसी से नहीं डरते
हम भी परवाह नहीं करते
जा हथेली पर लिए है
हम भी शोलो पर जिए है
हम तो हर गम की दवा है
हम भी मोहब्बत के खुदा है
हमको पहचान गए तुम
हमको भी मान गए तुम
फिर क्यों बिन बात का झगड़ा
फिर क्यों दिन रात का झगड़ा
तुम भी कातिल मै भी कातिल
तू मसीहा मई मसीहा
तू मेरी जुल्फों में छुप जा
तू मेरी बाहों में आजा

भूल के सारे शिकवे शिकायत
आओ गले लग जाये हम तुम
हुस्न का ढंड और
प्यार का सूरज बांके
जहा पे छाये हम तुम
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है
मोहब्बत हो गयी है
क़यामत हो गयी है.


Singers: आशा भोसले
Song Lyricists: असद भोपाली
Music Composer: उषा खन्ना
Music Director: उषा खन्ना
Music Label: सारेगामा
Starring: अजय
Release on: नुल्ल्
1. Who is the music director of the song मोहब्बत हो गयी है
Ans: मोहब्बत हो गयी है song music director is उषा खन्ना
2. Who is/are the singer/singers of the song मोहब्बत हो गयी है
Ans: मोहब्बत हो गयी है song singer is आशा भोसले
3. Who is the Composer of the song मोहब्बत हो गयी है
Ans: मोहब्बत हो गयी है song composer is उषा खन्ना
4. Who is the Lyricist of the song मोहब्बत हो गयी है
Ans: मोहब्बत हो गयी है song lyricist is असद भोपाली
5. What is the movie of the song मोहब्बत हो गयी है
Ans: मोहब्बत हो गयी है song is from सोने का दिल लोहे के हाथ
6. Who wrote the song मोहब्बत हो गयी है
Ans: मोहब्बत हो गयी है song is written by असद भोपाली

Find other songs in - सोने का दिल लोहे के हाथ

1
यह तो कल की है बात

हेमलता (लता भट्ट)