आज के इंसान को - अमर रहे ये प्यार lyrics | अमर रहे ये प्यार - आज के इंसान को lyrics

आज के इंसान को is a hindi song from the १९६१ movie अमर रहे ये प्यार. आज के इंसान को singer is रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप). आज के इंसान को composer is रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र) and आज के इंसान को lyricist or song writer is रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप). आज के इंसान को music director is रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र). आज के इंसान को features राजेंद्र कुमार. आज के इंसान को director is and the producer is . The audio of आज के इंसान को song was released on नुल्ल् by सारेगामा. आज के इंसान को YouTube video song can be watched above.



आज को इंसान को ये क्या हो गया
किसका पुराना प्यार कहाँ पर खो गया
कैसी ये मनहूस घड़ी है
भाइयो में जंग छिड़ी है
कही पे खून कही पर ज्वाला
जाने क्या है होने वाला
सबका माथा आज झुका है
आज़ादी का झुलुश रुका है
चारो और दाग ही दाग है
हर चुरे पर खून लगा है
आज दुखी है जनता साडी
रट है लाखों नर नारी
रट है आँगन गलियारे
रट आज मोहल्ले सरे
रोटी सलमा सोती है सीता
रोती है कुरान और गीता
आज हिमालय चिल्लाता है
कहा पुराण वो नाता है

दस लिया सारे देश को जहरी नागों ने
घर को लगा दी आग घर के चरागों ने
अपना देश व देश था भाई
लाखो बार मुसीबत आयी
इंसानो ने जान गवाई
पर बहनो की लाज बचाई
लेकिन अब वो बात कहा है
अब तो केवल घाट यहाँ है
चल रही है उलटी हवाये
काँप रही थर थर अबलाये
आज हर एक ाचल को है खतरा
आज हर एक घूँघट को है खतरा
खतरे में है लाज़ बहन की
खतरे में चुडिया दुल्हन की
डरती है हर पाओं की पायल
आज कही हो जाये न घायल
आज सलामत कोई न घर है
सबको लुट जाने का डर है
हमने अपने वतन को देखा
आदमी के पतन को देखा
आज तो बहनो पर भी हमला होता है
दूर किसी कोने में मजहब रोता है
किसके सर इलज़ाम धरे हम
आज कहा फरियाद करे हम
करते है जो आज लड़ाई
सबके सब है अपने ही भाई
सबके सब हैं यहाँ अपराधी
हाय मोहब्बत सामने भुलादि
आज बहि जो खून की धारा
दोषी उसका समाज है सारा
सुनो जरा ो सुनने वालो
आसमान पर नजर घुमलो
एक गगन में करोडो टारे
रहते है हिलमिल कर सरे

कभी न वो आपस में लड़ते
कभी न देखा उनको झगड़ते
कभी नहीं वो चुर्रे चलते
नहीं किसी का खून बहाते
लेकिन इस इंसान को देखो
धरती की संतान को देखो
कितना है ये हए कमीना
इसने लाखों का सुख चीन
की है इसने जो आज तबाही
देंगे उसकी मुखड़े गवाही
आपस की दुश्मनी का ये अंजाम हुआ
दुनिआ हसने लगी देश बदनाम हुआ
कैसा ये खतरे का पहाड़ है
आज हवाओं में भी जहर है
कही भी देखो बात यही है
हाय भयानक रात यही है
मौत के साये में हर घर है
कब क्या होगा किसे खबर है
बंद है खिड़की बंद है द्वारे
बैठे है सब दर के मरे
क्या होगा इन बेचारों का
क्या होगा इन लाचारों का
इनका सब कुछ खो सकता है
इनपे हमला हो सकता है
कोई रक्षक नजर नहीं आता
सोया है आकाश पे डाटा
ये क्या हाल हुआ अपने संसार का
निकल रहा है आज जनजा प्यार का.


Singers: रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)
Song Lyricists: रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)
Music Composer: रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
Music Director: रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
Music Label: सारेगामा
Starring: राजेंद्र कुमार
Release on: नुल्ल्
1. Who is the music director of the song आज के इंसान को
Ans: आज के इंसान को song music director is रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
2. Who is/are the singer/singers of the song आज के इंसान को
Ans: आज के इंसान को song singer is रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)
3. Who is the Composer of the song आज के इंसान को
Ans: आज के इंसान को song composer is रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
4. Who is the Lyricist of the song आज के इंसान को
Ans: आज के इंसान को song lyricist is रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)
5. What is the movie of the song आज के इंसान को
Ans: आज के इंसान को song is from अमर रहे ये प्यार
6. Who wrote the song आज के इंसान को
Ans: आज के इंसान को song is written by रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)

Find other songs in - अमर रहे ये प्यार

1
मुझसे बिछड़ के दिल ना दुखाना

रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)