करो हरी दर्शन - हरी दर्शन lyrics | हरी दर्शन - करो हरी दर्शन lyrics

करो हरी दर्शन is a hindi song from the १९७२ movie हरी दर्शन. करो हरी दर्शन singer is महेंद्र कपूर. करो हरी दर्शन composer is आनंदजी वीरजी शाह and करो हरी दर्शन lyricist or song writer is रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप). करो हरी दर्शन music director is आनंदजी वीरजी शाह. करो हरी दर्शन features सरोजा देवी बी. करो हरी दर्शन director is and the producer is . The audio of करो हरी दर्शन song was released on ३र्ड सेप्टेम्बर by सारेगामा. करो हरी दर्शन YouTube video song can be watched above.



कितनी ही बार दया ने धीणे
कितनी ही बार दया ने धीणे
संसार को एके उभार लिया
जब जब धरती पर धरम घटा
तब तब प्रभु ने अवतार लिया
करो हरी दर्शन
करो हरी दर्शन
करो हरी दर्शन
करो हरी दर्शन

ये कहानी भयंकर काल की है
पराचीन करोडो साल की है
शंखासुर नाम का था मानव
उससे डरते थे सुर मानव
रकस था बड़ा विकत बल में
विदो को चुरा के घूसा जल में
फिर पर्भु में मचाये रूप धरा
पापी संख्या सुर को मारा
पापी संख्या सुर को मारा
ये अमृत मंथन की है कथा
सुर असुरों ने सागर को मथा
सुर असुरों ने सागर को मथा
डूबने लगा पर्वत जल में
खबलि मचि भू मंडल में
तब हरि ने करम अवतार लिया
मँडरा चल में धर लिया
हरि की लीला है अजब लोगो
देखो अब डरिसाये गजब लोगो
धन वन पारी जन में समन्दर से
अमृत ले आये वो अंदर से
अमृत के लिए दानव झाकड़े
पर पर्भु निकले सब से तगड़े
प्रभु बने सुन्दर नारी
मोहिनी नाम की सुकुमारी
जब मटक मटक मोहिनि डोली
देतयो की बंद हुई बोली
असुरो का आसन हिला दिया
देवों को अमृत पिला दिया

फिर प्रभु का अवतार हुआ
उनसे धरती का सुधार हुआ
सब नियम धरम को डेट किया
जन का मन निर्भित किया
जन का मन निर्भित किया

अब सुनो भगत दूजी गाथा
भगवन को झुका लो सब माथा
जब तूने हरी दरसन पाये
तब उसके लोचन भर आये
एक बल भगत ने निराकार
प्रभु को साकार किया
जब जब धरती पर धरम घटा
तब तब प्रभु ने अवतार लिया
करो हरी दर्शन
करो हरी दर्शन
करो हरी दर्शन
करो हरी दर्शन

जब गरह ने गज को पकड़ लिया
उसके पैरों को जकड़ लिया
तब टाटार परानी पैडल दौड़े
आ कर उसके बंधन तोड़े
और टाटार से ग्र्राहक सुम्बारा
पल में गजराज को उधार
फिर प्रकट हुए नर नारायण
हाय महा तपस्वी जग सहारन
उर्वशी भी देख रकत हुई
अप्सरा भी हरी की भगत हुई
तब काम भी रास्ता नाप गया
और करोथ भी मन में काँप गया
और करोथ भी मन में काँप गया
हर जिव तपस्या करता
होने को अमर वो मरता था
तब महा माया साकार हुई
पर देने को तैयार हुई
दानव ने वचन ये उधारे
केवल देव ही मुझे मरे
हर सेस रूप हरि धरा
हर पापी राक्षस को मारा
हर पापी राक्षस को मारा

फिर हंस रूप हरी परकते
कल्याण हेतु श्री हरी परकते
भगवन ने सब को शिक्षा दी
पवन भगती की दीक्षा दी
फिर जग में भगवन याग आये
श्रिष्टि पर परिवर्तन लाये
सब देव हवन से पुसत हुए
परनि समस्त संतुस्ट हुए
फिर प्रभु कपिल अवतार बने
श्रीसाठी से तनरहर बने
अपनी माता को गायन दिया
जनता  संख्ये प्रदान किया
जनता  संख्ये प्रदान किया
फिर सनकादिक अवतार हुए
वास्तव में बालक चार हुए
मत सोचो वो केवल बालक थे
बड़े धरम करम के पालक
जय विजय को देकर श्राप
बालपर्भु ने जग को पर दिया

जब जब धरती पर धरम घटा
तब तब प्रभु ने अवतार लिया
करो हरी दर्शन
करो हरी दर्शन
करो हरी दर्शन
करो हरी दर्शन.


Singers: महेंद्र कपूर
Song Lyricists: रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)
Music Composer: आनंदजी वीरजी शाह
Music Director: आनंदजी वीरजी शाह
Music Label: सारेगामा
Starring: सरोजा देवी बी
Release on: ३र्ड सेप्टेम्बर
1. Who is the music director of the song करो हरी दर्शन
Ans: करो हरी दर्शन song music director is आनंदजी वीरजी शाह
2. Who is/are the singer/singers of the song करो हरी दर्शन
Ans: करो हरी दर्शन song singer is महेंद्र कपूर
3. Who is the Composer of the song करो हरी दर्शन
Ans: करो हरी दर्शन song composer is आनंदजी वीरजी शाह
4. Who is the Lyricist of the song करो हरी दर्शन
Ans: करो हरी दर्शन song lyricist is रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)
5. What is the movie of the song करो हरी दर्शन
Ans: करो हरी दर्शन song is from हरी दर्शन
6. Who wrote the song करो हरी दर्शन
Ans: करो हरी दर्शन song is written by रामचंद्र बारयांजी द्विवेदी (कवि प्रदीप)

Find other songs in - हरी दर्शन

1
सुनो रे प्यारे भाई

लता मंगेशकर

4
हो खुल खुल खुल खुल

महेंद्र कपूर

5
इधर भी ईश्वर उधर भी ईश्वर

हेमलता (लता भट्ट)

6
जय जय नारायण

लता मंगेशकर